Hindi, asked by venisha00, 5 months ago

"ऑनलाइन "-कक्षा से आप किस प्रकार अपना पाठन कार्य (पढ़ाई) कर रहे हैं। उसका पूरा विवरण गांव में रह रहे अपने दादा जी को पत्र द्वारा लिखो।

Answers

Answered by avniverma75
4

Answer:

दिल्ली की रहने वालीं अनीता सिंह (बदला हुआ नाम) का बेटा एक निजी स्कूल में छठी क्लास में पढ़ता है. कोरोना वायरस के कारण आजकल स्कूल बंद हैं तो उनके बेटे की स्कूल से ऑनलाइन क्लासेस (कक्षाएं) चल रही हैं.

एक तरफ़ अनीता ख़ुश हैं कि स्कूल बंद होने पर भी बेटे की पढ़ाई हो रही है तो दूसरी तरफ़ उन्हें ये भी चिंता है कि बच्चे को चार से पांच घंटे मोबाइल लेकर बैठना पड़ता है.

वो कहती हैं कि वैसे तो कहा जाता है कि बच्चों को मोबाइल से दूर रखें लेकिन अभी बच्चे को पढ़ाई के लिए ही मोबाइल इस्तेमाल करना पड़ रहा है. उसके बाद वो टीवी भी देखता है तो उसका स्क्रीन टाइम बढ़ गया है. इसका बच्चे की सेहत पर क्या असर होगा.

आजकल माता-पिता कुछ ऐसी ही दुविधा से दो-चार हो रहे हैं. बच्चे को पढ़ाना भी ज़रूरी है लेकिन उसकी सेहत भी अपनी जगह अहम है. साथ ही बच्चा कितना समझ पा रहा है ये भी देखना ज़रूरी है.

Answered by nandanimaskara203
0

Answer:

ऑनलाइन "-कक्षा से आप किस प्रकार अपना पाठन कार्य (पढ़ाई) कर रहे हैं। उसका पूरा विवरण गांव में रह रहे अपने दादा जी को पत्र द्वारा लिखो।

Similar questions