Hindi, asked by mjsukamble, 11 months ago

ऑनलाइन पढ़ाई के विषय में अपने मित्र के साथ संवाद लिखिए l

Answers

Answered by shishir303
1

  ऑनलाइन पढ़ाई के विषय में अपने मित्र के साथ संवाद लिखिए l

संजय : तुम्हारी ऑनलाइन पढ़ाई कैसी चल रही है।

मयंक : ठीक चल रही है, बस कभी-कभी नेटवर्क की समस्या आ जाती है। हमारे क्षेत्र में ये समस्या अक्सर हो जाती है।

संजय :  अच्छा, तुम ऑनलाइन क्लास में कैसे जुड़ते हो मोबाइल से या लैपटॉप से जुड़ते हो।

मयंक :  मेरा अपना लैपटॉप है, पापा ने अभी थोड़े दिन पहले ही मुझे लेकर दिया है।

संजय : अच्छा, मैं तो मोबाइल के माध्यम से करता हूँ, इस महीने मेरे पापा भी लैपटॉप लेकर देने वाले हैं।

मयंक :  तुम्हे ऑनलाइन पढ़ाई करना अच्छा लगता है, क्या? तुम्हारी नजर स्कूल में पढ़ाई अच्छी है, या ऑनलाइन पढ़ाई।

संजय :  मुझे तो स्कूल ही अच्छा लगता है अपनी कक्षा में कितनी अच्छी पढ़ाई होती थी। सब दोस्तों के साथ पढ़ाई करने का अपना ही मजा था। ऑनलाइन पढ़ाई में वो बात नही है।

मयंक :  हाँ ये बात तो है, पर क्या करें, कोविड की महामारी के कारण ये करना पड़ा रहा है, बस किसी तरह ये बीमारी खत्म हो जाये और हमें पहले की तरह ही स्कूल में पढ़ाई करने का मौका मिले।

संजय : ना जाने वो समय कब आयेगा जब हम पहले की तरह स्कूल में पढ़ाई कर पायेंगे।

मयंक :  जल्दी आयेगा।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

राजनेताओं की स्वार्थपरता पर चिंता व्यक्त करते हुए मित्र से हुई बातचीत को संवाद के रूप मे लिखिए।

https://brainly.in/question/10270176

आरक्षण की मांग के कारण देश का चक्का जाम है स्कूल की छुट्टियां कर दी गई है इस विषय पर संवाद।

https://brainly.in/question/10336043

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions