Hindi, asked by deepanshubhakuni13, 8 months ago

ऑनलाइन पढ़ाई पर दो मित्रों के बीच संवाद लिखें​

Answers

Answered by bhatiamona
278

ऑनलाइन पढ़ाई पर दो मित्रों के बीच संवाद लिखें​:

मित्र 1 : राहुल तुम्हें ऑनलाइन पढ़ाई करने में मजा आ रहा है क्या ?

मित्र 2 : सच्च कहूँ रोहित मुझे , ज्यादा मजा नहीं आ रहा है |

मित्र 1 : मुझे तो बहुत परेशानी आ रही है |

मित्र 2 : क्यों क्या हुआ ?

मित्र 1 : मेरे घर में तो इंटरनेट का नेटवर्क नहीं आता , मैं अच्छे से ऑनलाइन कक्षा उपस्थित नहीं हो पाता |

मित्र 2 : हाँ यार , नेटवर्क की मुश्किल तो रहती है |

मित्र 1 : मुझे तो कुछ भी समझ नहीं आता है , मुझे स्कूल की बहुत याद आती है |

मित्र 2 : ऑनलाइन कक्षा में बच्चे बहुत शोर करते है , मैडम क्या बोलते है मुझे समझ नहीं आता |

मित्र 1 : पता नहीं कब स्कूल खुलेंगे और हम सब फिर कक्षा में बैठकर पढ़ाई करेंगे |

मित्र 2 : मुझे भी अपनी कक्षा में मस्ती और शरारते करने के दिन याद आ रहे है |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/3856513

परीक्षा की अवधि में बिजली कटौती विषय पर दो मित्रों के बीच संवाद लेखन

Answered by rekhapandia80
48

मानव - मित्र बड़ी जल्दी में लग रहे,हो क्या बात है।

राज - बस कुछ नहीं ऑनलाइन कक्षाएं चल रही है ना उसी के लिए कुछ सामान लेने जा रहा हूं! तुझे तो पता ही है बाज़ार सीमित समय के लिए ही खुलता है।

मानव - हां वह तो है,वैसे ऑनलाइन कक्षा के बारे में तेरे क्या विचार है। तुझे यह सही लगता है क्या?

राज - हां वैसे सही है क्योंकि इस बहाने मैं जल्दी उठ जाता हूं और अध्यापिका के निर्देशों को सुनता हूं। उसके अनुसार कार्य कर लेता हूं वरना मुझे तो टाइम पास करके ही दिन निकालना पड़ता है ।

मानव - हां यह तो है। वरना मैं तो इतना लेट उठता था। और इस कारण पूरा दिन आलस्य से भरा गुजरता था। इस बहाने अपनी पढ़ाई भी हो जाती हैं।

राज - वैसे लॉकडाउन में यह अच्छा कदम उठाया है। इससे हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता, अगर कुछ समझ नहीं आता तो वीडियो को देख सकते हो। और रंग-बिरंगे उदाहरणों से पढ़ने में मन भी लगा रहता है।

मानव - और हां दूर बैठे दोस्तों से भी मिल लेते हैं।

राज - ठीक है फिर मैं चलता हूं मुझे देर हो रही है।

Explanation:

I hope this answer is useful

Similar questions