Hindi, asked by riyagaupale, 10 months ago

ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली को लेकर दो मित्रों के बीच में संवाद लिखो
please answer fast i need it ​

Answers

Answered by ansheekasingh28
1

Answer:ई-शिक्षा ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली (ई-लर्निंग) को सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक समर्थित शिक्षा और अध्यापन के रूप में परिभाषित किया जाता है, जो स्वाभाविक तौर पर क्रियात्मक होते हैं और जिनका उद्देश्य शिक्षार्थी के व्यक्तिगत अनुभव, अभ्यास और ज्ञान के सन्दर्भ में ज्ञान के निर्माण को प्रभावित करना है।

Explanation:

Answered by aryan07bpl
0

Answer:

रोहन- और मित्र बताओ तुम्हारी online पढाई कैसे चल रही है?

मोहन- मित्र मेरी तो ठीक चल रही है अपना बताओ?!

रोहन- नही मित्र मेरे अध्यापक भूत एच पढ़ते ह पर मेरी नज़र कमजोर होने के कारण जायाद देर नही रह पता ।

मोहन - तुम्हारी क्लास कितने वक्त की होती है?

रोहन- मेरी तो 4 घंटे की होती है।

मोहन - (चकित स्वर मे) इतनी काम हमारी तो कभी भी हो जाति है।

रोहन - ( उदास स्वर मे) चलो हमे तो इस तरह ही पढ़ना होगा।

मोहन - चलो मै चलता हू अपना ध्यान रखना।

रोहन - ठीक तुम्हारा दिन मंगलमय हो।

Explanation:

Hope it will help

Similar questions