Hindi, asked by diyavaishnavi, 9 months ago

' ऑनलाइन शिक्षा' विषय पर 10 से 12 पंक्तियों में अपने विचार लिखते हुए इस में प्रयोग होने वाले साधनों के चित्र भी बनाइए।( A4sheet)​

Answers

Answered by bhumika744042
1

Answer:

लॉकडाउन के इस वक़्त जहाँ सभी शिक्षा केंद्र बंद है। वहाँ ऑनलाइन शिक्षा ने अपनी जगह बना ली है। ऑनलाइन शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जहाँ शिक्षक दूर से और दुनिया के किसी भी कोने से इंटरनेट के माध्यम से जुड़ सकता है।शिक्षक स्काइप ,ज़ूम इत्यादि एप्प के ज़रिये वीडियो कॉल करते है और बच्चे लैपटॉप या कंप्यूटर पर शिक्षक को देख और सुन सकते है। शिक्षक बच्चो को पढ़ाने के लिए अपने कंप्यूटर की स्क्रीन शेयर करते है जिससे बच्चे घर बैठे शिक्षा प्राप्त कर पाते हैं।

धन्यवाद

Similar questions