Political Science, asked by singhsushmahdi2991, 1 year ago

‘ ऑपरेशन इराकी फ्रीडम ‘ ( इराकी मुक्त अभियान) के बारे में निम्नलिखित में से कौन -सा कथन गलत है?
(क) इराक पर हमला करने की इच्छुक अमेरिकी अगुवाई वाले गठबंधन में 40 से ज्यादा देश शामिल हुए I
(ख) इराक पर हमला करने का कारण बताते हुए कहा गया कि यह हमला इराक को सामृहिक संहार के हथियार बनाने से रोकने के लिए किया जा रहा है I
(ग) इस कार्रवाई से पहले संयुक्त राष्ट्रसंघ की अनुमति ले ली गई थी I
(घ) अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन को इराकी सेना से तगड़ी चुनौती नहीं मिली I

Answers

Answered by Anonymous
4

________HEY MATE_________

ऑपरेशन इराकी फ्रीडम ‘ ( इराकी मुक्त अभियान) के बारे में निम्नलिखित में से कौन -सा कथन गलत है?

(क) इराक पर हमला करने की इच्छुक अमेरिकी अगुवाई वाले गठबंधन में 40 से ज्यादा देश शामिल हुए I

(ख) इराक पर हमला करने का कारण बताते हुए कहा गया कि यह हमला इराक को सामृहिक संहार के हथियार बनाने से रोकने के लिए किया जा रहा है I

(ग) इस कार्रवाई से पहले संयुक्त राष्ट्रसंघ की अनुमति ले ली गई थी I☑️

(घ) अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन को इराकी सेना से तगड़ी चुनौती नहीं मिली I

ANSWER-----------

(ग) इस कार्रवाई से पहले संयुक्त राष्ट्रसंघ की अनुमति ले ली गई थी I


rkravish00: hiii
Answered by TbiaSupreme
2

"कथन (ग) गलत है “कि इराक पर कार्रवाई करने से पहले संयुक्त राष्ट्रसंघ की अनुमति ले ली गयी थी ।”

सोवियत संघ के विघटन के बाद अमेरिका विश्व की इकलौती महाशक्ति बन चुका है और ज्यादातर अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं पर भी अपना प्रभुत्व बना चुका है । संयुक्त राष्ट्र इनमें से एक है । संयुक्त राष्ट्र संघ से अनुमति लिये बिना ही इराक पर कार्रवाई कर अमेरिका ने विश्व में अपने वर्चस्व और इकलौती महाशक्ति होने का संदेश दिया है ।

"

Similar questions