ऑर्किड़ पौधा, आम के पेड़ की शाखा पर उग रहा है। ऑर्किड और आम के पेड़ के बीच पारस्परिक क्रिया का वर्णन आप कैसे करेंगे?
Answers
ऑर्किड़ पौधा, आम के पेड़ की शाखा पर उग रहा है। ऑर्किड और आम के पेड़ के बीच पारस्परिक क्रिया का वर्णन निम्न प्रकार से है :
यह पारस्परिक क्रिया सहभोजिता (commensalism) है, जहां दोनों पौधे लाभान्वित होते हैं परंतु एक दूसरे को न तो हानि पहुंचाते हैं और ना ही प्रभावित करते हैं। इस क्रिया में आर्किड लाभान्वित होता है परंतु आम का पेड़ अप्रभावी रहता है। आम के वृक्ष को न लाभ होता है और न ही हानि होती है।
ऑर्किड़ अधिपादप पादप (Epiphytic plants) है। ये पादप स्वपोषी होते हैं।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (जीव और समष्टियां ) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/15004447#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
उन गुणों को बताइए जो व्यष्टियों में तो नहीं पर समष्टियों में होते हैं।
https://brainly.in/question/15004569#
पादपों में शाकाहारिता (हर्बिवोरी) के विरूद्ध रक्षा करने की महत्त्वपूर्ण विधियाँ बताइए।
https://brainly.in/question/15004687#
Explanation:
ऑर्किड़ पौधा, आम के पेड़ की शाखा पर और आम के पेड़ के बीच पारस्परिक क्रिया का वर्णन निम्न प्रकार से है :
- यह पारस्परिक क्रिया सहभोजिता (commensalism) है, जहां दोनों पौधे लाभान्वित होते हैं परंतु एक दूसरे को न तो हानि पहुंचाते हैं और ना ही प्रभावित करते हैं। इस क्रिया में आर्किड लाभान्वित होता है परंतु आम का पेड़ अप्रभावी रहता है।