Chemistry, asked by salmaz3834, 11 months ago

ऑर्थों तथा पैरा-नाइट्रोफ़ीनॉलों के मिश्रण को भाप-आसवन द्वारा पृथक् करने में भाप-वाष्पशील समावयवी का नाम बताइए। इसका कारण दीजिए।

Answers

Answered by Dhruv4886
0

ऑर्थों तथा पैरा-नाइट्रोफ़ीनॉलों के मिश्रण को भाप-आसवन द्वारा पृथक् करने में भाप-वाष्पशील समावयवी हैं ऑर्थो-नाइट्रोफ़ीनॉलों कियुंकी-

• ऑर्थो- नाइट्रोफ़ीनॉलों में हाइड्रोसील समुह और नाइट्रो समूह में दूरी कम है और इसलिए एक अंत अनाबिक हाइड्रोजन बंधन गठित होता हैं।

• पर p- नाइट्रोफ़ीनॉलों में हाइड्रोसील और नाइट्रो समूह में दूरी ज्यादा होने के वजह से अंतर आनबिक हाइड्रोजन बंधन गठित होता हैं जिसे तोड़ने के लिए अतिरिक्त ऊर्जा जरूरी होता है और इसलिए p- नाइट्रोफ़ीनॉलों के सफुटनानक ज्यादा होता है।

Similar questions