Biology, asked by sumit2525, 1 day ago

ओजोन का निर्माण एवं अवक्षय किस प्रकार होता है​

Answers

Answered by hkartstudio123
2

Answer:

वायुमंडल के उच्च स्तर पर पराबैंगनी (Ultraviolet) विकिरण के प्रभाव से ऑक्सीजन (O2) अणुओं से ओजोन का निर्माण होता है।

उच्च ऊर्जा वाले पराबैंगनी विकिरण ऑक्सीजन अणुओं को विघटित कर स्वतंत्र ऑक्सीजन (O) परमाणु बनाते हैं। ऑक्सीजन के ये स्वतंत्र परमाणु संयुक्त होकर ओजोन (O3) बनाते है।

कुछ रसायन; जैसे- फ्लोरोकार्बन (FC) एवं क्लोरोफ्लोरोकार्बन (CFC), जो सुगंधियों, झागदार, शेविंग क्रीम, कीटनाशल, गंधहारक आदि से उत्पन्न होते हैं, O3 अर्थात, ओजोन से अभिक्रिया कर इसका अवक्षय करते हैं।

Similar questions