Chemistry, asked by manu1394, 1 year ago

ओजोन परत के अपक्षय के क्या प्रभाव हैं?​

Answers

Answered by Anonymous
5

Answer:

hii

your answer is here. !

Explanation:

ओजोन परत के अपक्षय के कारण होने वाले प्रभाव निम्न प्रकार हैं –

ओजोन परत के क्षय के कारण अधिकाधिक पराबैंगनी विकिरण क्षोभमण्डल में आते हैं, जिनके कारण त्वचा को जीर्णन, मोतियाबिंद, सनबर्न, त्वचा – कैंसर जैसी बीमारियाँ होती हैं तथा इससे पादपप्लवकों की मृत्यु एवं मत्स्य उत्पादन में कमी होती है। पौधों के प्रोटीन पराबैंगनी विकिरणों से आसानी से प्रभावित हो जाते हैं, जिससे कोशिकाओं में हानिकारक उत्परिवर्तन होते हैं, जिसके कारण पत्तियों के रन्ध्रों से जल का वाष्पीकरण बढ़ जाता है, अतः मिट्टी की नमी कम हो जाती है। बढ़े हुए पराबैंगनी विकिरण रंगों एवं रेशों को भी हानि पहुँचाते हैं, जिससे रंग जल्दी हल्के हो जाते हैं। पराबैंगनी विकिरणों से शिशुओं में भी विकृति उत्पन्न हो जाती है तथा न्यूक्लिक अम्ल को भी क्षति पहुँचती है।

follow me !

Answered by Shanaya331990
2

Answer:

समताप मंडल में स्थित ओजोन परत समस्त भूमण्डल के लिए एक सुरक्षा कवच का काम करती है। यह सूर्य की हानिकारक बैंगनी किरणों को ऊपरी वायुमण्डल में ही रोक लेती है, उन्हें पृथ्वी की सतह तक नहींं पहुंचने देती। पराबैंगनी विकिरण मनुष्य, जीव जंतुओं और वनस्पतियों के लिए अत्यंत हानिकारक है।

Similar questions