Hindi, asked by sukhpaladhiwal681, 7 months ago

ओलों के बनने और गिरने के बारे में दादाजी ने क्या बताया?​

Answers

Answered by shishir303
5

¿ ओलों के बनने और गिरने के बारे में दादाजी ने क्या बताया ?​

➲ ओलों के गिरने के बारे में दादा जी ने बच्चों को बताया कि जब वायुमंडल में विद्यमान जल की बूंदें झटके से ऊपर उछलकर ऊपर चली जाती हैं, तो ऊपर की हवा बहुत ठंडी होने के कारण वे बूंदे वहीं जमकर ओलों का रूप धारण कर लेती हैं। हवा के झोंके इन बूंदों को और ऊपर उठा देते हैं। ओलों के ऊपर की धीरे-धीरे बर्फ की परत जमती जाती हैं। जब यह बूंदे भारी हो जाती हैं तो नीचे गिरने लगती हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions