World Languages, asked by Such3067, 10 months ago

On my favourite festival makar sankatri

Answers

Answered by vanshika2790
0
if you have to write a paragraph so you can start with


THE FESTIVALS HAVE ARRIVED FOR HAVING A GALA PARTY
THE GODS HAVE WOKE UP FROM THEIR SLEEP AND OUR GETTING READY FOR SANKRANT
THIS IS THE FESTIVAL OF GODDESS LAKSHMI AND SARASWATI
Answered by sanjaykumar1810
0
मकर संक्रान्ति हिन्दुओं का प्रमुख पर्व है। मकर संक्रान्ति पूरे भारत और नेपाल में किसी न किसी रूप में मनाया जाता है। पौष मास में जब सूर्य मकर राशि पर आता है तभी इस पर्वको मनाया जाता है। वर्तमान शताब्दी में यह त्योहार जनवरी माह के चौदहवें या पन्द्रहवें दिन ही पड़ता है , इस दिन सूर्य धनु राशि को छोड़मकर राशि में प्रवेश करता है। एक दिन का अंतर लौंद वर्ष के ३६६ दिन का होने की वजह से होता है | मकर संक्रान्ति उत्तरायण से भिन्न है। मकर संक्रान्ति पर्व को कहीं-कहींउत्तरायणी भी कहते हैं , यह भ्रान्ति है कि उत्तरायण भी इसी दिन होता है । उत्तरायण का प्रारंभ 14 या 15 दिसम्बर को होता है | लगभग १८०० वर्ष पूर्व यह स्थिति उत्तरायण की स्थिति के साथ ही होती थी , संभव है की इसी वजह से इसको व उत्तरायण को कुछ स्थानों पर एक ही समझा जाता है | तमिलनाडुमें इसे पोंगल नामक उत्सव के रूप में मनाते हैं जबकि कर्नाटक, केरल तथा आंध्र प्रदेश में इसे केवल संक्रांति ही कहते हैं।
Similar questions