Hindi, asked by krishanrana459, 10 months ago

online class ko Lekar do mitron ke bich mein samvad Hindi mein​

Answers

Answered by Priatouri
134

ऑनलाइन क्लासेज पर संवाद लेखन |

Explanation:

श्याम: अरे मित्र राम कैसे हो?

राम:  मैं अच्छा हूं मित्र। तुम बताओ कैसे हो?

श्याम:  मैं भी एकदम बढ़िया हूं दोस्त बस ऑनलाइन क्लासेज के चलते थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

राम:  दिक्कत कैसी भाई।

श्याम: भाई मेरा लैपटॉप सही प्रकार से कार्य नहीं कर रहा और हैंग हो जाने के चलते मैं कई बार ऑनलाइन क्लासेस में पढ़ाई गई बातें नहीं समझ पाता।

राम:  अच्छा। यदि तुम्हें कुछ भी ऑनलाइन कैसे समझ नहीं आता है तो तुम मुझसे संपर्क कर सकते हो।

श्याम: यह तुम्हारा बड़प्पन है मित्र परंतु वास्तव में अभी हम ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करने की स्थिति में नहीं है।

राम:  ऐसी कोई बात नहीं है। यदि तुम ऑनलाइन क्लासेस अपने लैपटॉप में लेने में असमर्थ हो तो तुम अपने फोन में भी ऑनलाइन क्लासेस ले सकते हो।

श्याम: अच्छा वैसे तो पढ़ाई में कोई दिक्कत नहीं होती लेकिन यही लैपटॉप के चलते मुझे लगा ऑनलाइन क्लासेस से अच्छी नहीं होती।

राम:  कोई बात नहीं मित्र।

और अधिक जानें:

दो मित्रों के बीच 'कोरोना वायरस 'को लेकर होने वाले संवाद per anuchchhe  

brainly.in/question/16344472

Answered by archana1tangri
59

Answer:

ऑनलाइन क्लासेज पर संवाद लेखन |

Explanation:

श्याम: अरे मित्र राम कैसे हो?

राम:  मैं अच्छा हूं मित्र। तुम बताओ कैसे हो?

श्याम:  मैं भी एकदम बढ़िया हूं दोस्त बस ऑनलाइन क्लासेज के चलते थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

राम:  दिक्कत कैसी भाई।

श्याम: भाई मेरा लैपटॉप सही प्रकार से कार्य नहीं कर रहा और हैंग हो जाने के चलते मैं कई बार ऑनलाइन क्लासेस में पढ़ाई गई बातें नहीं समझ पाता।

राम:  अच्छा। यदि तुम्हें कुछ भी ऑनलाइन कैसे समझ नहीं आता है तो तुम मुझसे संपर्क कर सकते हो।

श्याम: यह तुम्हारा बड़प्पन है मित्र परंतु वास्तव में अभी हम ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करने की स्थिति में नहीं है।

राम:  ऐसी कोई बात नहीं है। यदि तुम ऑनलाइन क्लासेस अपने लैपटॉप में लेने में असमर्थ हो तो तुम अपने फोन में भी ऑनलाइन क्लासेस ले सकते हो।

श्याम: अच्छा वैसे तो पढ़ाई में कोई दिक्कत नहीं होती लेकिन यही लैपटॉप के चलते मुझे लगा ऑनलाइन क्लासेस से अच्छी नहीं होती।

राम:  कोई बात नहीं मित्र।

Read more on Brainly.in - https://brainly.in/question/1761228

Similar questions