Hindi, asked by skakkar9, 1 month ago

online कक्षा मे आपका अनुभव पर निबंध likheye​

Answers

Answered by megharoy30
0

Answer:

कोरोनावायरस महामारी से खुद को और अपने आसपास सभी को सुरक्षित रखने के लिए आज हम सब अपने घर में खुद को बंद कर रखते हैं। बच्चे पाठशाला में नहीं जा पाते, बड़े अपने कामकाज का निपटारा घर से ही करते हैं, एवं घर के बूढ़े नाना नानी और दादा-दादी है, वे भी अपने मित्रों के साथ हंसने तथा बात करने उनके घर नहीं जा पाते। 1 साल से घर में रहने के कारण कई लोगों को अपने मित्रों एवं सहपाठियों की याद आती है परंतु उनके पास कोई उपाय नहीं है। मुझे भी मेरे घर से ही ऑनलाइन क्लास के माध्यम से पढ़ाई जारी रखनी पड़ रही है। मित्रों के साथ दिन में थोड़ा वार्तालाप ही होता है। मुझे उन दिनों की बहुत याद आती है जब हम सब एक साथ स्कूल में पढ़ते थे, खेलते थे और हंसते थे। अनुभव को मैं आजीवन याद रखूंगी।

Explanation:

PLEASE MARK ME AS BRAINLIEST IF THIS HELPS

Similar questions
Math, 29 days ago