Hindi, asked by meghananali2287, 11 months ago

Open Challenge
एक जमाई ने अपने ससुर को फ़ोन करके कहा कि महीने की 1 से 31 तारीख के दौरान मै किसी भी तारीख को आपके यहाँ आऊंगा, लेकिन जिस तारीख को आऊंगा, उस तारीख को उतना ग्राम Gold मुझे देना पड़ेगा,
ससुरजी ने दूसरे ही दिन सोनार को 1 से लेकर 31 ग्राम की गिन्नी बनाने कह दिया,
लेकिन सोनार भी इतना mathematical, गणित का पक्का कि उसने सिर्फ 5 ही गिन्नियां अलग-अलग ग्राम की बनाकर ससुर को दी और कहा कि आपके जमाई किसी भी तारीख को आएंगे तो इनसे काम हो जाएगा,
आप बताइए वो 5 गिन्नियां कौन से ग्राम की बनाकर दी होगी

Answers

Answered by saivishe962005
0

Answer:

wo surf Sunday ko hi ayaga air tarikh hai 1,7,14,21,27

Answered by shishir303
0

इसका सही उत्तर होगा...

सुनार ससुर को 1, 2, 4, 8, 16 ग्राम की पाँच गिन्नियां बनाकर देगा...

इसको समझते हैं..

चूंकि जमाई ने महीने की 1 से 31 तारीख तक कभी भी आकर उस दिन के नंबर जितना सोना लेने की बात कही है, तो 1, 2, 4, 8, 16 की पाँच गिन्नियों से काम हो जायेगा...

1 तारीख को 1 ग्राम की गिन्नी

2 तारीख को 2 ग्राम की गिन्नी

3 तारीख को 1 + 2 ग्राम की गिन्नी

4 तारीख को 4 ग्राम की गिन्नी

5 तारीख को 1 + 4 ग्राम की गिन्नी

6 तारीख को 2 + 6 ग्राम की गिन्नी

7 तारीख को 1 + 2 + 4 ग्राम की गिन्नी

8 तारीख को 8 ग्राम की गिन्नी

9 तारीख को 1 + 8 ग्राम की गिन्नी

10 तारीख को 2 + 8 ग्राम की गिन्नी

11 तारीख को 1 + 2 + 8 ग्राम की गिन्नी

12 तारीख को 4 + 8 ग्राम की गिन्नी

13 तारीख को 1 + 4 + 8 ग्राम की गिन्नी

14 तारीख को 2 + 4 + 8 ग्राम की गिन्नी

15 तारीख को 1 + 2 + 4 + 8 ग्राम की गिन्नी

16 तारीख को 16 ग्राम की गिन्नी

17 तारीख को 1 + 16 ग्राम की गिन्नी

18 तारीख को 2 + 16 ग्राम की गिन्नी

19 तारीख को 1 + 2 + 16 ग्राम की गिन्नी

20 तारीख को 4 + 16 ग्राम की गिन्नी

21 तारीख को 1 + 4 + 16 ग्राम की गिन्नी

22 तारीख को 2 + 4 + 16 ग्राम की गिन्नी

23 तारीख को 1 + 2 + 4 + 16 ग्राम की गिन्नी

24 तारीख को 8 + 16 ग्राम की गिन्नी

25 तारीख को 1 + 8 + 16 ग्राम की गिन्नी

26 तारीख को 2 + 8 + 16 ग्राम की गिन्नी

27 तारीख को 1 + 2 +  8 + 16 ग्राम की गिन्नी

28 तारीख को  4 + 8 + 16 ग्राम की गिन्नी

29 तारीख को 1 + 4 + 8 + 16 ग्राम की गिन्नी

30 तारीख को 2 + 4 + 8 + 16 ग्राम की गिन्नी

31 तारीख को 1 + 2 + 4 +8 + 16 ग्राम की गिन्नी

इस तरह आखिरी दिन पाँचों गिन्नियां काम आएंगी।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

कुछ अन्य पहेलियों से संबंधित प्रश्न.....►

चलो सब अपने -अपने दिमाग की बत्ती जलाओ,और इन शहरों के नाम बताओ.....❓

1- Face

2- Unmarried Girl

3- No Zip

4- Go and Come

5- Answer place

6- G reen Gate

7- King's Coat

8- Snake earth

9- Make Juice

10-Mr. City

11-rhythm of eyes

12-elephant a night

13-large state

14-mom's maid 15-do acting

Genius people अब दिमाग लगाओ......

https://brainly.in/question/16309537

═══════════════════════════════════════════

आओ खेलें अंताक्षिरी।

पहले प्रश्न के उत्तर के आखिरी अक्षर से ही दूसरे प्रश्न का उत्तर शुरू होगा। इसी तरह क्रमशः सभी प्रश्नों के उत्तर होंगे* 1) एक पक्षी का नाम 2) आंखों में लगाया जाने वाला 3) भगवान विष्णु की पत्नी 4) एक हीरो का नाम 5) शहर को और क्या बोलते हैं 6) शैतान को और क्या कहते हैं 7) एक हीरो 8) हस्बैंड की बहन 9) एक त्यौहार 10) अंतरिक्ष में भेजा जाने वाला यंत्र 11) जिसमें पानी भरा रहता है 12) सूर्य का प्रकाश 13) एक female सिंगर 14) एक जानवर 15) गरम पदार्थ रखने वाला यंत्र 16) एक फल 17) विभीषण का भाई 18) जो कोमल हो 19)एक शहर 20) जिसके पास शक्ति हो .... अब इसका सही उत्तर दो।

https://brainly.in/question/16323797

Similar questions