Hindi, asked by vijaylaxmipandey1702, 4 months ago

ओस की बूंद 'पत्ते पर ही क्यों सिकुड़ी रही ?

1 point

सूर्य अस्त होने के कारण

डर के कारण

समुंदर से मिलने के लिए

नदी के समतल भाग में मिलने के लिए

Answers

Answered by shishir303
0

सही उत्तर है...

➲ सूर्य के अस्त होने के कारण

✎... एक बूँद बहुत दिनों से एक पेड़ में फंसी हुई थी, उसने बड़ी मुश्किल से किसी तरह अपने आप को पेड़ के पत्तों पर सुरक्षित रखा था। वह सूर्य के निकलने का इंतजार कर रहा थी क्योंकि सूर्य अस्त हो चुका था। जब सूर्य निकलेगा तो वह सूर्य के ताप से उड़ जाएगी, इस इरादे से बूंद पत्ते पर ही सुरक्षित सिकुड़ गई ताकि वह सुरक्षित रह सके। उसने वायुमंडल में उड़ने की कोशिश भी की, लेकिन वायुमंडल में नमी के कारण थे इतने जलकण थे कि उसे उड़ने के लिए जगह न मिल सकी इसलिये वो पत्ते पर सिकुड़ गई।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions