Hindi, asked by firojfiroja3gmailcom, 10 months ago

औपचारिक पत्र
___आपके नाना जी गाँव में रहते हैं। समाचार आया है कि उनका स्वास्थ्य खराब है। आपके माता-पिता उनको
देखने जा रहे हैं। आपको भी उनके साथ नाना जी को देखने जाना है। इस हेतु चार दिनों का अवकाश मांगते
बारा अपने प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by Badshah123
5

Answer:

1)प्रधानाचार्य को अवकाश के लिए पत्र

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य जी,

राजकीय सह शिक्षा उच्च माध्यमिक विद्यालय,

कीदवई नगर, कानपुर,

विषय :- अवकाश के लिए प्राथना पत्र

महोदय,सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा आठवीं ए का छात्र हूँ| कल शाम से मैं उच्च ज्वर से पीड़ित हूँ| उच्च ज्वार के कारण मैं विद्यालय आने में असमर्थ हूँ| डॉक्टर ने मुझे अगले 5 दिनों तक बिस्तर पर आराम करने की सलाह दी है| मैं अगले पांच दिन विद्यालय में अनूपस्थित रहूँगा| कृपया मुझे क्षमा करें और मुझे अगले पांच दिनों का अवकाश प्रदान करें| मैं आजीवन आपका आभारी रहूँगा|

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी

मनीष शर्मा

कक्षा आठवी ए

रोल नंबर 28.

Similar questions