Hindi, asked by harshitladhuka, 8 months ago

औपचारिक पत्र - विद्यालय की प्रधानाचार्या को जुर्माना माफी के
लिए पत्र लिखें। for class 8​

Answers

Answered by partapsinghjatt
6

Answer:

जुर्माना माफ़ी हेतु प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र।

Application for remission of fine in Hindi

मुख्याध्यापक,

त्यागी पब्लिक स्कूल ,

दिल्ली ।

विषय- जुर्माना माफ़ी हेतु प्रार्थना पत्र

महोदया,

आपसे विनर्म अनुरोध है कि मैं पूजित सिंह आपके विधालय कि कक्षा पाँचवी ‘अ’ का छात्र हूँ। कल आधी छुट्टी मैं खेलते समय मेरा पैर लगने से एक गमला टूट गया। आपने मुझे 100 रुपए का जुर्माना देने के लिए कहा हैं। मैं यह रुपए देने में असमर्थ हूँ क्योंकि मेरे पिताजी को पिछले दो महीने से वेतन नहीं मिला। मैं इस गलती हेतु आपसे क्षमा-याचना चाहता हूँ, भविष्य में ऐसा नहीं होने दूंगा। कृपया मेरा जुर्माना माफ कर दीजिए। आपकी अति कृपा होगी।

धन्यवाद

आपका विनीत शिष्य,

पूजित सिंह

कक्षा पाचवी ‘अ’

रोल नम्बर ___

तिथि: ___

Similar questions