Political Science, asked by ashishsainjaipur, 10 months ago

औपचारिक संगठन के भेद​

Answers

Answered by meethmali24
2

Answer:

औपचारिक संगठन, नियमों एवं सिद्धांतों के आधार पर जान बूझकर उत्पन्न । अनौपचारिक संगठन व्यक्तियों की अतः व्यैक्तिक क्रियाओं से स्वतः उत्पन्न ।

2. उद्देश्य:

औपचारिक संगठन का उद्देश्य होता है, प्रबंध द्वारा निर्धारित कार्यों को संपन्न करना । अनौपचारिक संगठन का ध्येय होता है, समूह के सदस्यों को सामाजिक संतुष्टि उपलब्ध करवाना ।

3. संहिता/चार्ट:

औपचारिक संगठन में एक लिखित संहिता या चार्ट होता है जिसमें प्रत्येक कार्मिक के उत्तरदायित्व व कार्य लिखे होते हैं । अनौपचारिक संगठन में अलिखित आचार संहिता होती है । इसके द्वारा समूह में प्रत्येक व्यक्ति का योगदान या प्रभाव अपेक्षित रहता है ।

Similar questions