Hindi, asked by bobbysahni1235, 11 hours ago

और
1. तुलसीदास दोहावली के अनुसार श्रीराम के
यशोगान करने से कौन से चार फलों की प्राप्ति
होती है ?*
भर
जा
O धन, धर्म, अर्थ, मोक्ष
ठा
O औलाद, अर्थ, मोक्ष, काम

O धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष
हो
कर
O धर्म, धन, औलाद, अर्थ
मार​

Answers

Answered by shishir303
0

सही विकल्प है...

O धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष

✎...  तुलसीदास दोहावली के अनुसार श्रीराम के यशोगान करने से धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष इन चारों फलों की प्राप्ति होती है। तुलसीदास जी कहते हैं कि मैं अपने गुरु जी के कमल रूपी सुंदर चरणों की धूल से मैं अपने मन के दर्पण को साफ करता रहता हूं और उसके बाद प्रभु श्रीराम के निर्मल यश का गान करता रहता हूँ। प्रभु श्रीराम के निर्मल यश का निरंतर गान करने से मुझे चारों फल धर्म अर्थ काम और मोक्ष स्वतः ही प्राप्त हो जाते हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions