औद्योगिक क्रांति- ब्रिटेन में ही क्यों
Answers
Answered by
31
औद्योगिक क्रांति वह थी जब कुछ पश्चिमी देशो में सांस्कृतिक, तकनीकि, सामाजिक, आर्थिक स्थिति में काफ़ी बदलाव आया ।
यह सबसे पहले ब्रिटेन में शुरू हुई ।
यह ब्रिटेन में इसलिए हुई क्योंकि न तो वहा फसल होती थी (ज्यादा) न ही वहा कमाई के कोई और साधन थे ।
वहा की जनसँख्या भूख से मरने को थी ।
अतः कुछ लोगो ने विचार किया की कुछ और कमाई के साधन ढूंढे जाए , और कई सारे तकनिकी चीजों पर खोज जारी की और यही से औद्योगिक क्रांति शुरू हुई ।
धन्यवाद ।।
यह सबसे पहले ब्रिटेन में शुरू हुई ।
यह ब्रिटेन में इसलिए हुई क्योंकि न तो वहा फसल होती थी (ज्यादा) न ही वहा कमाई के कोई और साधन थे ।
वहा की जनसँख्या भूख से मरने को थी ।
अतः कुछ लोगो ने विचार किया की कुछ और कमाई के साधन ढूंढे जाए , और कई सारे तकनिकी चीजों पर खोज जारी की और यही से औद्योगिक क्रांति शुरू हुई ।
धन्यवाद ।।
Anonymous:
thank you
Answered by
12
ब्रिटेन में ही सर्वप्रथम औद्योगिक क्रांति का सूत्रपात हुआ।
17वीं शताब्दी में ब्रिटेन राजनीतिक दृष्टि से सुदृढ़ एवं संतुलित था तथा इसके तीनों भाग - इंग्लैंड, वेल्स और स्कॉटलैंड पर एक ही राजा का एकछत्र शासन था।
17 वीं शताब्दी के अंत तक श्रमिकों को अपनी मजदूरी या वेतन वस्तु विनिमय के रूप में न मिलकर नगद मुद्रा के रूप में प्राप्त होने लगा था। अब उन्हें अपनी आय को खर्च करने के लिए अनेक विकल्प प्राप्त हो गए और वस्तुओं की बिक्री के लिए बाजार का विस्तार हो गया।
18वीं शताब्दी में इंग्लैंड एक बड़े आर्थिक परिवर्तन के दौर से गुजरा था, जिसे बाद में कृषि - क्रांति कहा गया।
17वीं शताब्दी में ब्रिटेन राजनीतिक दृष्टि से सुदृढ़ एवं संतुलित था तथा इसके तीनों भाग - इंग्लैंड, वेल्स और स्कॉटलैंड पर एक ही राजा का एकछत्र शासन था।
17 वीं शताब्दी के अंत तक श्रमिकों को अपनी मजदूरी या वेतन वस्तु विनिमय के रूप में न मिलकर नगद मुद्रा के रूप में प्राप्त होने लगा था। अब उन्हें अपनी आय को खर्च करने के लिए अनेक विकल्प प्राप्त हो गए और वस्तुओं की बिक्री के लिए बाजार का विस्तार हो गया।
18वीं शताब्दी में इंग्लैंड एक बड़े आर्थिक परिवर्तन के दौर से गुजरा था, जिसे बाद में कृषि - क्रांति कहा गया।
Similar questions
Science,
7 months ago
Math,
7 months ago
Computer Science,
7 months ago
Math,
1 year ago
Computer Science,
1 year ago
History,
1 year ago