History, asked by Anonymous, 11 months ago

औद्योगिक क्रांति का विश्व पर क्या प्रभाव पड़ा ।
संछिप्त में उतार लिखें​

Answers

Answered by Anonymous
13

Answer:

औद्योगिक क्रांति का विश्व पर प्रभाव

औद्योगिक क्रांति का विश्वव्यापी प्रभाव पड़ा। यद्यपि सर्वप्रथम इसका प्रमुख क्षेत्र इंग्लैंड तक ही सीमित था लेकिन कुछ ही वर्षों में इसका प्रसार यूरोप के अन्य देशों तथा अमेरिका आदि में भी हो गया। जिसके फलस्वरूप वे देश भी इस क्रांति के भले बुरे प्रभावों से अछूते ना रहे। इस क्रांति का सबसे बड़ा परिणाम यह हुआ कि इस भिन्न-भिन्न व्यवसायियों के संगठन में काफी सहायता दी। इसी का प्रभाव था कि पहले इंग्लैंड में और बाद में अन्य देशों में बड़े-बड़े व्यवसाओं के द्वार खुल गए । नए नए उद्योग धंधों का प्रसार हुआ । इंग्लैंड जो पहले कृषि प्रधान देश था , अब बहुत बड़ा व्यावसायिक देश बन गया। कुछ दिनों तक इंग्लैंड सारे विश्व की सारे जरूरतों को पूरा करता था। इस तरह उसके व्यापार में दिन दुगनी रात चौगुनी उन्नति होने लगी। इसी तरह अन्य देश भी-- जर्मनी फ्रांस इत्यादि औद्योगिक क्रांति के पहले कृषि प्रधान देश थे । कुछ हस्तकला और कौशल वाले कारीगरों तथा व्यापारियों को छोड़कर प्रायः सभी लोग खेती द्वारा ही अपना तथा अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। अन्न के मामले में प्राय: सभी देशवासी स्वावलंबी थे। लेकिन इस क्रांति के बाद बहुत से लोग शहरों में जाकर रहने लगे । जिससे खेती का काम मंद हो गया और अन्न उत्पादन में कमी आ गई । एक तरफ तो खधान्न की उपज कम होती गई , दूसरी तरफ जनसंख्या में सिर्फ गति से वृद्धि होती गई । ऐसी परिस्थिति में अन्न के लिए दूसरे देशों का मुंह जोहना पड़ा। इसके अलावा कारखानों की उत्पादित वस्तुओं को बेचने के लिए बाजारों का भी जरूरत पड़ी। बात यह थी कि औद्योगिक क्रांति के कारण बड़े बड़े कारखानों तथा मिलों की स्थापना हुई। जिनमें अधिक माल तैयार होने लगा। इतने माल की खपत एक देश में होना नामुमकिन था ; आत: कच्चा माल , अन्न तथा उत्पादित वस्तुओं की खरीद बिक्री के लिए भी दूसरे देशों की जरूरत पड़ी। इस तरह औद्योगिक क्रांति में उपनिवेश तथा साम्राज्य की समस्याएं पैदा की । जिनके फलस्वरूप औपनिवेशिक और समाजवादी प्रतियोगिता आरंभ हुई ‌। यही कारण था कि 19वी शताब्दी में इंग्लैंड और फ्रांस के बीच और बीसवीं शताब्दी में प्रारंभ में इंग्लैंड तथा जर्मनी के बीच उपनिवेश और साम्राज्य को लेकर संघर्ष होते रहे । इस तरह औद्योगिक क्रांति के कारण आर्थिक तथा राजनीतिक समस्याएं उठ खड़ी हुई।

_______________________________

आशा करता हूं आप को यह उत्तर मदद करेगा

न्यवाद

Answered by Anonymous
0

Answer:

hyy here is your answer

hop it helpful for you

Attachments:
Similar questions