Economy, asked by sajjuyadav08, 1 month ago

औद्योगिक नीति 1991 के उद्देश्य एवं विशेषताओं
की विवेचना करें​

Answers

Answered by shrinathbarai
0

Answer:

औद्योगिक नीति 1991 में देश उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्रों के 34 उद्योगों में विदेशी पूँजी निवेश की सीमा 51 प्रतिशत तक किया गया था, परन्तु बाद में इन उद्योगों की संख्या बड़ाकर 48 कर दी गयी। ... नयी औद्योगिक नीति में निवेश की सीमा 5 प्रतिशत ही थी। विदेशी पूँजी निवेश के लिए मशीनरी के नयी होने की शर्त को हटा दिया गया है।

Explanation:

किसी देश की औद्योगिक नीति (industrial policy) वह नीति है जिसका उद्देश्य उस देश के निर्माण उद्योग का विकास करना एवं उसे वांछित दिशा देना होता है।

औद्योगिक नीति का अर्थ सरकार के उन निर्णयों एवं घोषणाओं से है जिसमें उद्योगों के लिए अपनायी जाने वाली नीतियों (Policy) का उल्लेख होता है। सरकार द्वारा बनाई गई औद्योगिक नीति से उस देश के औद्योगिक विकास के निम्नलिखित तथ्यों का पता चलता हैः

औद्योगिक विकास की कार्य योजना एवं कार्य योजना की रणनीति क्या होगी?

औद्योगिक विकास में सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र की भूमिका क्या होगी?

औद्योगिक विकास में विदेशी उद्यमियों (Foreign investors) एवं विदेशी पूंजी निवेश की दिशा क्या होगी?

Answered by girishjadhawar2222
2

Answer:

औद्योगिक नीति 1991 में देश उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्रों के 34 उद्योगों में विदेशी पूँजी निवेश की सीमा 51 प्रतिशत तक किया गया था, परन्तु बाद में इन उद्योगों की संख्या बड़ाकर 48 कर दी गयी। ... नयी औद्योगिक नीति में निवेश की सीमा 5 प्रतिशत ही थी। विदेशी पूँजी निवेश के लिए मशीनरी के नयी होने की शर्त को हटा दिया गया है। I hope my answer is useful for you

Similar questions