औद्योगिक विपदा क्या है इसके क्या कारण होते हैं और इससे बचाव के क्या उपाय हैं ?
Answers
Answer:
सामान्य अर्थों में जब नियोजक और श्रमिकों के बीच किसी विषय जैसे : मजदूरी, कार्य के घण्टे, कार्य की दशाओं आदि को लेकर संघर्ष या मतभेद उठ खड़ा होता है तो उसे औद्योगिक संघर्ष कहते हैं। नियोजन की शर्तों एवं दशाओं का क्षेत्र बहुत व्यापक होता है। इस कारण औद्योगिक संघर्ष नियोजन से संबंधित किसी भी विषय पर उठ खड़े हो सकते हैं।कर्मचारी शिकायतें औद्योगिक विवादों को जन्म देती हैं। ... यह आम तौर पर बेहतर आर्थिक लाभों के लिए होता है जो नियोक्ता और कर्मचारियों के बीच विवाद पैदा करते हैं। श्रमिकों को लगता है कि उन्हें उससे कम भुगतान किया जा रहा है, जिसके वे हकदार हैं, जबकि नियोक्ता को लगता है कि वह श्रमिकों के कारण वैध रूप से अधिक भुगतान कर रहा है।
click on⭐ option
Answer:
विभिन्न औद्योगिक प्रक्रियाओं के परिणामस्वरुप पर्यावरण मे सर्वथा नविन तत्त्व समावेशित हो जाते है जो पर्यावरण के भौतिक एवं रासायनिक संघटको को भी परिवर्तित कर देते हैं। कारखानो द्वारा उत्पन्न अवांछित उत्पाद यथा ठोस अपशिष्ट, प्रदूषित जल, विसैली गैसे, धूल, राख, धुआँ इत्यादि जल, थल, तथा वायु प्रदूषण के प्रमुख कारण हैं।