oxygen kya hai in hindi
Answers
Answered by
10
जीवित प्राणियों के लिए आक्सीजन अति आवश्यक है। इसे वे श्वसन द्वारा ग्रहण करते हैं। द्रव ऑक्सीजन तथा कार्बन, पेट्रोलियम, इत्यादि का मिश्रण अति विस्फोटक है। इसलिए इनका उपयोग कड़ी वस्तुओं (चट्टान इत्यादि) के तोड़ने में होता है। लोहे की मोटी चद्दर काटने अथवा मशीन के टूटे भागों को जोड़ने के लिए ऑक्सीजन तथा दहनशील गैस को ब्लो पाइप में जलाया जाता है। इस प्रकार उत्पन्न ज्वाला का ताप बहुत अधिक होता है। साधारण ऑक्सीजन के साथ हाइड्रोजन या एसिटिलीन जलाई जाती है। इसके लिए ये गैसें इस्पात के बेलनों में अति संपीडित अवस्था में बिकती हैं। ऑक्सीजन सिरका, वार्निश इत्यादि बनाने तथा असाध्य रोगियों के साँस लेने के लिए भी उपयोगी है। इसका उपयोग अधिकतर श्वसन व अनेक क्रियाविधियों मे होता है जिससे कार्बनडाइऑक्साइड निर्मुक्त होती है। कार्बनिक योगिकों के दहन से इसके साथ जल भी निर्मुक्त होता है।
ऑक्सीजन पृथ्वी के अनेक पदार्थों में रहता है जैसे पानी और वास्तव में अन्य तत्वों की तुलना में इसकी मात्रा सबसे अधिक है। ऑक्सीजन, वायुमंडल में स्वतंत्र रूप में मिलता है और आयतन के अनुसार उसका लगभग पाँचवाँ भाग है।
ऑक्सीजन पृथ्वी के अनेक पदार्थों में रहता है जैसे पानी और वास्तव में अन्य तत्वों की तुलना में इसकी मात्रा सबसे अधिक है। ऑक्सीजन, वायुमंडल में स्वतंत्र रूप में मिलता है और आयतन के अनुसार उसका लगभग पाँचवाँ भाग है।
Answered by
5
ऑक्सिजन हमारे लिए प्राणवायु है और इसके बिना हमारा ज़िंदा रहेना अस्संभव है।ऑक्सीजन को ओ2 से डेनोट करते है।ऑक्सीजन स्वादहीन, रंगहीन और गंधहीन गैस है । जो हमारे वातावरण की वायु होती है। उसमे करीब ३० % मात्र ऑक्सीजन की होती है। ऑक्सीजन हमेशा पृथ्वी पर जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है । सबसे पहले हम यह समझना होगा कि ऑक्सीजन आज ही मात्रा में ही अस्तित्व में नहीं है, क्योंकि यह पूरे इतिहास है , कम से कम एक प्रयोग करने योग्य राज्य में नहीं । तलछट में फंस ऑक्सीजन साल लाखों के लिए कम या ज्यादा बेकार हो सकता है जब तक कि तलछट घिस जाती है और ऑक्सीजन वातावरण में वापस जारी की है।
Similar questions