Hindi, asked by saabgumber601, 6 months ago

पंच परमेश्वर' कहानी का उद्देश्य क्या है ? *

1 point


Answers

Answered by kingsudh4844
21

Explanation:

यह कहानी जुम्मन शेख़, अलगू चौधरी और जुम्मन शेख़ की मौसी के बीच हुए मतभेदों के इर्द-गिर्द घूमती है। ... यह कहानी प्रेमचंद की पहली कहानी है और इसमें प्रेमचंद ने नारी सशक्तीकरण की अलख जगाने की सफल कोशिश की है।

Answered by shishir303
7

पंच परमेश्वर कहानी का उद्देश्य यह है कि न्याय के सामने मित्रता, भाईचारा या किसी भी तरह का संबंध आड़े नहीं आने चाहिए। न्याय करते समय हमेशा निष्पक्ष होकर न्याय करना चाहिए। भले ही एक पक्ष न्याय करने वाले का मित्र क्यों ना हो। उसे केवल सही बात को सही और गलत बात को गलत ध्यान में रखकर न्याय करना चाहिए।

'पंच परमेश्वर' कहानी हमें अपने स्वार्थों से ऊपर उठकर निष्पक्ष न्याय करने की सीख देती है और यह बताती है कि पंच यानी जो न्याय कर्ता होते हैं। उन्हें परमेश्वर यूं ही नहीं कहा जाता। क्योंकि वह है स्वार्थ से ऊपर उठकर निष्पक्ष न्याय करते हैं।

#SPJ3

Similar questions