Social Sciences, asked by kumarsanjay041978, 6 months ago

पंचायत में चुने हुए लोगों को क्या कहते हैं एक शब्द में उत्तर बताएं​

Answers

Answered by bhatiamona
0

पंचायत में चुने हुए सदस्यों को पंच कहा जाता है।

पंचायत पंचायती राज व्यवस्था में स्थानीय स्वशासन का तीसरा निचला स्तर है, जो ग्राम स्तर पर होता है। इसे ग्राम पंचायत कहा जाता है। ग्राम पंचायत में जो भी सदस्य चुने जाते हैं, उन्हें पंच कहा जाता है। उन सभी पंचों में एक प्रमुख पंच होता है जिसे सर सरपंच कहा जाता है। सरपंच ग्राम सभा का सर्वोच्च प्रतिनिधि होता है। पंचायत व्यवस्था भारतीय ग्रामीण जीवन का एक महत्वपूर्ण भाग है।

Answered by Aʙʜɪɪ69
0

पंचायत में चुने हुए लोगों को पंच कहा जाता है

Similar questions