Science, asked by iamsagnik1129, 11 months ago

पंचायत, नगर निगम, जिला परिषद आदि द्वारा जगह-जगह कचरा पात्र रखे जाते हैं। उस संग्रहित कचरे को कहाँ ले जाया जाता है तथा इसका क्या करते हैं ?

Answers

Answered by nihalsrivastava
0

Answer:

Us kachre ko ek khali jagah pr le ga kr use jala dete h.

Explanation:

please bairnliest mark

Answered by bhatiamona
0

Answer:

पंचायत, नगर निगम, जिला परिषद आदि जगहों पर और अन्य बहुत सारी सार्वजनिक जगहों पर कचरे के पात्र रखे जाते हैं और इनमें कचरा एकत्रित कर लिया जाता है। इस कचरे को कचरा प्रबंधन स्थल पर ले जाया जाता है, जहां उसका क्रमबद्ध तरीके से और व्यवस्थित रूप से निस्तारण किया जाता है।

जो जैव अपशिष्ट वाला कचरा होता है उसे किसी लैंडफिल में डंप किया जाता है ताकि उसकी खाद बन सके या फिर किसी ऐसे संयंत्र में उसको पहुंचाया जाता है जहां पर उसके द्वारा खाद का निर्माण किया जा सके। जैसे की खाद्य पदार्थों के अपविष्ट आदि।

अजैव कचरे को पुनर्चक्रण विधि के लिए भेजा जाता है ताकि वो पर्यावरण के संपर्क में न आये और पर्यावरण को दूषित ना करें, क्योंकि अजैव कचरा अक्सर पर्यावरण के हानिकारक और प्रदूषित करने वाला होता है। जैसे कि प्लास्टिक, कांच व इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुयें।

Similar questions