Physics, asked by Garwalir24, 9 months ago

पेचकस का हत्था चौड़ा क्यों बनाया जाता है​

Answers

Answered by namanyadav00795
2

पेचकस का  हत्था चौड़ा बनाया जाता है क्योंकि इससे घूर्णन अक्स से लंबवत दूरी बढ़ जाती है जिसके कारण बल आघूर्ण के लिए कम बल लगाना पड़ेगा और हमें आसानी होगी  |

हम जानते हैं

  • बल आघूर्ण =  Γ = dL/dt = जड़त्व आघूर्ण  × कोणीय त्वरण
  • घूर्णन अक्ष से लंबवत दूरी बढ़ने से जड़त्व आघूर्ण भी बढ़ता है ( I ∝ L) अतः बल आघूर्ण भी बढ़ेगा (Γ ∝ I) और हमें कम बल लगाना पड़ेगा  |

जड़त्व आघूर्ण

  • किसी पिंड का वह गुण जिससे वह अक्ष  के  परित है  घूर्णन करने का विरोध करता है  |
  • किसी वस्तु का जड़त्व आघूर्ण घूर्णन अक्स की स्थिति ,वस्तु का द्रव्यमान और द्रव्यमान वितरण पर निर्भर करता है  
  • यदि कोई वस्तु घूर्णन कर रही है तो यह आवश्यक नहीं की वस्तु पर कोई बल आघूर्ण लग रहा है  | बल आघूर्ण में दिशा होती है |

संबंधित प्रश्न

किसी रॉकेट के काम करने का सिद्धांत किस पर आधारित है:

https://brainly.in/question/12456531

Similar questions