पाचन तंत्र का मुख्य कार्य क्या है ?
Answers
Explanation:
मानव के पाचन तंत्र में एक आहार-नाल और सहयोगी ग्रंथियाँ (यकृत, अग्न्याशय आदि
आहार-नाल, मुखगुहा, ग्रसनी, ग्रसिका, आमाशय, छोटी आंत, बड़ी आंत, मलाशय और मलद्वार से बनी होती है। सहायक पाचन ग्रंथियों में लार ग्रंथि, यकृत, पित्ताशय और अग्नाशय हैं।
पाचन तंत्र का मुख्य कार्य भोजन को पचाना है और उस भोजन से शरीर को ऊर्जा देने वाले तत्वों का अवशोषण करना है, यह तत्व हैं प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, वसा, खनिज लवण, विटामिन तथा अन्य उपयोगी पदार्थ।
Explanation:
शरीर का पाचन तंत्र एक ऐसा तंत्र है जो भोजन को पचाने का कार्य करता है। पाचन तंत्र में यकृत, अग्नाशय व पित्ताशय होते हैं तथा इस पूरे तंत्र में ग्रास नली, पेट, छोटी आँत, बड़ी आँत आदि मुख्य भाग होते हैं।
जब भोजन मुंह में डाला जाता है, तो ग्रास नली से सीधा छोटे-छोटे कणों में विभाजित होकर उसकी पाचन प्रक्रिया शुरू हो जाती है। वह पहले पेट में पहुंचता है, वहां से अग्नाशय में उसने पाचक रस मिलता है और उसका पाचन शुरु होता है। फिर छोटी आँत उसमें से आवश्यक तत्वों का अवशोषण करती है और बचे हुए भोजन को बढ़ी आँत में भेज दिया जाता है। बड़ी आँत से शेष अवशोषण होकर मलाशय तक पहुंचता है।