Hindi, asked by sanjaychillar90, 11 months ago

पंचनद में विग्रह करके समास का नाम बताओ​

Answers

Answered by shradhha1234
7

Answer: samas vigrah---पंचनद= पांच नदियों का समाहार

and ye द्विगु समास hai

Answered by bhatiamona
0

पंचनद में विग्रह करके समास का नाम बताओ​।

पंचनद का समास विग्रह

पंचनद : पाँच नदियो का समाहार

समास का नाम : द्विगु समास

व्याख्या :

द्विगु समास में प्रथम पद एक संख्यावाचक विशेषण की तरह कार्य करता है और द्वितीय पद के लिए संख्या प्रदर्शित करता है।

जैसे,

सप्ताह : सात दिनों का समाहार

समस्त पद : समस्त पद से तात्पर्य समासीकरण करने के बाद बनने वाले पद से है। दो नये शब्दों को मिलाकर समासीकरण की प्रक्रिया में जिस नये शब्द की उत्पत्ति होती है, उसे समस्तपद कहते हैं।

समास : समास से तात्पर्य दो शब्दों के मेल से बने नये शब्द से होता है।

समास के छः भेद होते हैं।

  • अवयवीभाव समास
  • तत्पुरुष समास
  • कर्मधारय समास
  • बहुव्रीहि समास
  • द्वंद्व समास
  • द्विगु समास

#SPJ3

Learn more:

https://brainly.in/question/5958666

tiranga (तिरंगा) ka vigrah kare aur samas bataye

तिरंगा का समास विग्रह करके बताएं।

http://brainly.in/question/51563597

समाजशास्त्र का समास विग्रह?

Similar questions