Social Sciences, asked by maahira17, 11 months ago

पिछले पाठ में आपने पंचायत के बारे में पढ़ा। पंचायत और पटवारी का काम एक दूसरे से कैसे जुड़ा हुआ है?

Answers

Answered by nikitasingh79
6

पंचायत और पटवारी का काम एक दूसरे से पूरी तरह जुड़ा हुआ है।

  • पटवारी का काम अपने तालुका या तहसील के भूमि रिकॉर्ड को बनाए रखना है और छोटे विवादों को निपटाना है, जबकि पटवारी द्वारा हल नहीं किए जाने वाले विवाद पंचायत स्तर पर चले जाते हैं।  
  • पंचायत अपने अधिकार क्षेत्र के तहत लोगों पर कई कर लगाती है, जबकि पटवारी किसानों से भूमि राजस्व का संग्रह करने के लिए जिम्मेदार है। दोनों, पंचायत और पटवारी अपने लोगों की समस्या को हल करने के लिए मध्यस्थ की भूमिका निभाते हैं।

आशा  है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  (गाँव का प्रशासन) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/15710870#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

तहसीलदार का क्या काम होता है?

https://brainly.in/question/15711038#

एक बिटिया की चाह' कविता में किस मुद्दे को उठाने की कोशिश की गई है? क्या आपको यह मुद्दा महत्त्वपूर्ण लगता है? क्यों?

https://brainly.in/question/15711137#

Answered by Anonymous
9

Answer:

पंचायत गाँवो को विकास के लिए बनाती है तथा उन्हें लागू करती है। पटवारी गॉंवों के किशानो के खेतों की जानकारी रखता है। पंचायत गॉंवों की संशय दूर करने का कार्य करता है। ये समास्साये किशानो से जुड़ी हुई भी हो सकती है। इस प्रकार पंचायत और पटवारी दोनों ही एक स्तर पर रहकर काम करती है।

Similar questions