“पुडुकोट्टई पहुँचने से पहले मैंने इस विनम्र सवारी के बारे में इस तरह सोचा ही नहीं था।" साइकिल को विनम्र सवारी क्यों कहा गया है?
Answers
Answered by
16
Answer:
साइकिल को विनम्र सवारी इसलिए कहा गया है क्योंकि एक सस्ता और टिकाऊ साधन है। यह हल्की-फुल्की और सरल सवारी होती है। इसकी मरम्मत में अधिक धन खर्च नहीं होता। सबसे जरूरी बात यह है कि इसकी गति अधिक नहीं है । इसे बच्चा ,महिला, पुरुष कोई भी व्यक्ति बड़ी आसानी से चला सकता है। सस्ती होने के कारण साइकिल गरीब और अमीर सभी खरीद सकते है। साइकिल कसरत के उद्देश्य को भी पूर्ण करती है। इसे चलाने से स्वास्थ्य ठीक रहता है। अपने आस-पास से गुजरने वाले वाहन को सरलता से मार्ग दे देती है और शान से कहलाती है, आप पहले जाओ मैं बाद में चली जाऊंगी। इन्हीं सभी कारणों के कारण ही साइकिल को विनम्र सवारी कहा गया है।
Answered by
3
Answer:
- This is your answer☝☝☝
Attachments:
Similar questions