“इस भेद को मेरे सिवाए मेरा ईश्वर ही जानता है। आप उसी से पूछ लीजिए। मैं नहीं बताऊँगा।" बिलवासी जी ने यह बात किससे और क्यों कही? लिखिए।
Answers
Answer:
बिलवासी जी ने यह बात लाला झाऊलाल से कही थी। जब लाला झाऊलाल उनसे यह जानना चाहते थे कि आखिर पंडित जी ने उनके लिए रुपयों का बंदोबस्त कहा से और कैसे किया था, तब उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि यह तो सिर्फ मेरे सिवा ईश्वर ही जानता है। आप उसी से पूछ लेना। बिलवासी ने यह बात इसलिए कही थी कि वह झाऊलाल को यह बात नहीं बताना चाहते थे कि उन्होंने ये पैसे अपनी पत्नी के संदूक से चोरी किए हैं। इसके अलावा उन्हें वापस घर जाकर उन पैसों को वापस उसी जगह ठिकाने की जल्दी भी थी।
Answer:
इस भेद को मेरे सिवाए मेरा ईश्वर ही जानता है। आप उसी से पूछ लीजिए। मैं नहीं बताऊँगा।”
बिलवासी जी ने यह बात किससे और क्यों कही? लिखिए।
Solution:
‘बिलवासी’ जी ने यह बात ‘लाला झाऊलाल’ से कही क्योंकि बिलवासीजी ने रुपयों का प्रबंध अपने ही घर से अपनी पत्नी के संदूक से चोरी कर किया था इस रहस्य को वह ‘झाऊलाल’ के सामने खोलना नहीं चाहते थे।