Hindi, asked by sourabhhhh8719, 11 months ago

‘तैं ही पूत अनोखौ जायौं'– पंक्तियों में ग्वालन के मन के कौन-से भाव मुखरित हो रहे हैं?

Answers

Answered by bhatiamona
127

Answer:

तैं ही पूत अनोखौ जायौं'– पंक्तियों में  ग्वालन के हृदय में यशोदा के लिए ईर्ष्या (जलन) की भावना व क्रोध के भाव मुख रित हो रहे हैं। जहाँ वे एक तरफ कृष्ण का यशोदा पुत्र होने की वजह से ईर्ष्या से ग्रसित हैं वहीं दूसरी और उसके द्वारा चोरी व सारा माखन खाने से क्रोधित हैं। इसलिए वह यशोदा माता को उलाहना दे रही हैं।

Answered by sarthakgoelji
15

टीपू तनु को जायो इस पंक्ति में ग्वालन यशोदा मां से के लिए श्री कृष्ण जैसा पुत्र पाना पर ईश्वर जाती हैं और श्रीकृष्ण के उनका माखन खाया उस पर क्रोध जताती हैं

Similar questions