Hindi, asked by SakshiGupta22, 9 months ago

पेड लगीने पर विञापन​

Answers

Answered by coc61
2

Answer:

जागरण संवाद केंद्र, यमुनानगर : प्रदेश को हरा भरा रखने के लिए सरकार मुफ्त में पौधे बांट रही हैं वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इन पेड़ों की बली देने से भी गुरेज नहीं कर रहे। शिक्षण संस्थान, कम्प्यूटर सेंटर, डाक्टरों व विभिन्न कंपनियों द्वारा प्रचार-प्रसार के लिए लगाए गए बोर्ड पेड़ों पर कील ठोक कर व लोहे की तारों से लगाए जा रहे हैं। कुछ समय बाद ही पेड़ सूखना शुरू हो जाएगा। निश्चित ही इससे हरियाली को खतरे में डाला जा रहा है।

Answered by issuatstudy090
0

Answer: पेड़ लगाओ जीवन बचाओ  

हे मनुष्य सुखी और लम्बा जीवन चाहते हो ,

वृक्ष लगाओ और अपने धरती को बचाओ |

घुटन भरी जिंदगी से छुटकारा पाओ, पेड़ लगाओ,

हमने यह ठाना है, घर-घर पेड़ लगाना है |

पेड़ों को बचाने के द्वारा अपने स्वस्थ पर्यावरण और हरी पृथ्वी को बचाने के लिये ये हम सभी के लिये बड़ा मौका है।

आज कल कभी नहीं आएगा हम सब को मिल के अभी से पर्यावरण सुरक्षित करने के लिए सहयोग देना होगा| हमें पेड़ो को कटने बचाना होगा और बहुत सारी मात्रा में पेड़ लगाने होंगे|  

HOPE THIS HELPS YOU.

Similar questions