पेड और झूले के बीच संवाद लिखिये
Answers
पेड़ और झूले के बीच संवाद |
Explanation:
झूला: पेड़ भाई तुम्हें कोई परेशानी तो नहीं होती?
पेड़: परेशानी कैसी भाई?
झूला: लोगों ने मुझे तुम्हारी टहनी पर टांगा हुआ है इसलिए |
पेड़: नहीं नहीं परेशानी की कोई बात नहीं हैl बल्कि मुझे तो अच्छा लगता है कि मेरी वजह से बच्चे तो खुश हो रहे हैंl
झूला: हाँ खुशी तो मुझे भी होती है कि बच्चे मुझ पर आकर झूलते हैं और उनकी हंसी की खिलखिलाहट से मुझे बहुत आनंद मिलता हैl लेकिन मैं कभी कभी यह सोचता हूँ कि मेरे भार से कहीं तुम्हें दर्द ना होता होl
पेड़: तुम्हारे भार से मुझे दर्द नहीं होताl लेकिन जब उस पर छोटे बच्चे झूला झूलते हैंl तो थोड़ा दर्द होता हैl लेकिन उनकी खुशी से वह दर्द भी कम हो जाता हैl
ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :
माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए
brainly.in/question/2858687
खेलों का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद
https://brainly.in/question/10429210