Hindi, asked by Ganeshparwate, 1 year ago

पेड और झूले के बीच संवाद लिखिये

Answers

Answered by khushalgour
2
पेड़ में छाया फल फूल मेवे औषधि प्राणवायु आदि देते हैं और झूला जिस पर हम बैठकर आनंद प्राप्त करते हैं और झूला पेड़ से लटकता है जिसके द्वारा व चल सके जिस पर कोई बैठे तो आनंद प्राप्त कर सके छाया भी है और झूला भी है यही पेड़ और झूले के बीच मध्य संवाद है |

Ganeshparwate: are ha nahi ahe ans
Answered by KrystaCort
1

पेड़ और झूले के बीच संवाद |

Explanation:

झूला: पेड़ भाई तुम्हें कोई परेशानी तो नहीं होती?

पेड़: परेशानी कैसी भाई?

झूला: लोगों ने मुझे  तुम्हारी टहनी पर टांगा हुआ है इसलिए |

पेड़: नहीं नहीं परेशानी की कोई बात नहीं हैl बल्कि मुझे तो अच्छा लगता है कि मेरी वजह से बच्चे तो खुश हो रहे हैंl  

झूला: हाँ खुशी तो मुझे भी होती है कि बच्चे मुझ पर आकर झूलते हैं और उनकी हंसी की खिलखिलाहट से मुझे बहुत आनंद मिलता हैl  लेकिन मैं कभी कभी यह सोचता हूँ कि मेरे भार से कहीं तुम्हें दर्द ना होता होl

पेड़: तुम्हारे  भार से मुझे दर्द नहीं होताl लेकिन जब उस पर छोटे बच्चे झूला झूलते हैंl तो थोड़ा दर्द होता हैl लेकिन उनकी खुशी से वह दर्द भी कम हो जाता हैl

ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :  

माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए

brainly.in/question/2858687

खेलों का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद

https://brainly.in/question/10429210

Similar questions