Hindi, asked by rk433, 1 year ago

पेड पौधो के कटाव को रोकने के लिए पत्र

Answers

Answered by petar
4
संवाद सहयोगी, पठानकोट :

वन विभाग पठानकोट की ओर से सर्दी के मौसम में पेड़ों की कटाई को रोकने के लिए वन मंडल कार्यालय पठानकोट में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। इसका संपर्क नंबर 0186-2220349 है। यह कंट्रोल रूम 28 फरवरी, 2013 तक 24 घंटे काम करेगा।

यह जानकारी देते हुए वन मंडल अधिकारी महावीर सिंह ने बताया कि इस कंट्रोल रूम में वन कर्मचारी सहित व्हीकल भी तैनात किए गए हैं, जो जिले में कहीं हो रही पेड़ों की कटाई की शिकायत मिलने पर तुरंत मौके पर जाकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करेगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा पेड़ों की अवैध कटाई को रोकने के लिए रात को औचक नाके भी लगाए जा रहे हैं। अगर किसी भी व्यक्ति को पेड़ों की कटाई संबंधी कोई सूचना मिलती है तो उक्त कंट्रोल रूम में सूचना दे सकता है। शिकायत दर्ज करवाने वाले व्यक्ति का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा।

वन मंडल अधिकारी महावीर सिंह ने बताया कि जिले को हरा भरा बनाने के लिए पंजाब ग्रीन मिशन के तहत जंगलों के अधीन आते रकबे को बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों के साथ बैठक कर सरकारी जमीनों पर भी पौधे वन विभाग की ओर से लगाए जा रहे हैं तथा शहर की सड़कों के किनारों पर भी पौधे लगाए जा रहे हैं। ग्रीन मिशन के तहत प्लांटेशन करने के लिए इस मंडल की नर्सरियों में 15 लाख पौधे तैयार किए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि पंजाब को हरा भरा बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाए तथा नाजायज कटाई को रोकने के लिए वन विभाग का सहयोग करें।
Answered by sykarlip7uovt
1
u SHLD see in Google
Similar questions