पंडित अलोपीदीन लक्ष्मी के पुजारी थे -प्रमाणित कीजिए?
Answers
¿ पंडित अलोपीदीन लक्ष्मी के पुजारी थे -प्रमाणित कीजिए ?
✎... पंडित अलोपीदीन लक्ष्मी के उपासक थे, क्योंकि वह लक्ष्मी को सर्वोच्च मानते थे। वह एक कुशल व्यापारी थे। उन्होंने अपने धन के बल पर समाज में सब को अपने वश में कर रखा था। वह अपनी वाणी और धन के प्रभाव से सब को अपने हिसाब से चला लेते थे। वह नमक का अवैध धंधा करने के बावजूद भी पकड़े नहीं जाते थे और यदि पकड़े भी जाते तो धन के बल पर आसानी से छूट जाते थे। बंशीधर द्वारा पकड़े जाने पर भी वे अदालत में धन के बल पर निर्दोष छूट गए। वह अपने धन के बल पर बंशीधर को नौकरी से भी हटा देते हैं। इस तरह पर वे लक्ष्मी के घोर उपासक थे और धनबल को सर्वोपरि मानते थे।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
अलोपीदीन ने वंशीधर को किस प्रकार प्रभावित करने का प्रयत्न किया ?
https://brainly.in/question/23220008
गाड़ी पकड़े जाने की सूचना मिलने पर पंडित अलोपीदीन की क्या प्रक्रिया थी।
https://brainly.in/question/24289366
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
champa gav ki ek. ladki thi