पंडित अलोपीदीन ने मुंशी वंशीधर को किस पद पर नियुक्त किया था
Answers
Answered by
4
Answer:
Explanation:
एंड
Answered by
0
पंडित अलोपीदीन ने मुंशी वंशीधर को अपनी संपत्ति का स्थाई मैनेजर नियुक्त कर दिया था।
- वंशीधर एक दृढ़ निश्चय वाला ,ईमानदार , कर्मठ तथा कर्तव्य परायण व्यक्ति था, इसे अपने काम से लगाव था, वह दरोगा था परन्तु कभी किसी से रिश्वत नहीं लेता था।
- वंशीधर अपने आदर्शों को मानने व निभाने वाला व्यक्ति था। उसे पैसों का लालच नहीं था।
- उसके उच्च विचारों के कारण उसे कभी कोई रिश्वत नहीं दे पाया।
- पंडित अलोपीदीन बेईमान प्रकृति का था, उसने वंशीधर को रिश्वत देनी चाही किन्तु वंशीधर ने रिश्वत स्वीकार करने से इंकार कर दिया तो पंडित अलोपीदीन ने उसे दरोगा की नौकरी से निकलवा दिया।
- पंडित अलोपीदीन को वंशीधर की नौकरी छुड़वाने व उसे बेरोजगार बनाने के लिए पछतावा हुआ, उसे लगा कि ऐसा ईमानदार इंसान आज के जमाने में तो मिलना मुश्किल है । वंशीधर ईमानदार होने के साथ साथ कर्तव्य परायण भी था इसलिए पंडित अलोपीदीन ने वंशीधर को स्थाई रूप से अपनी जायदाद का मैनेजर नियुक्त कर दिया।
#SPJ2
संबंधित प्रश्न
https://brainly.in/question/873708
https://brainly.in/question/21374327
Similar questions