Hindi, asked by soyammehra170, 3 months ago

पंडित अलोपीदीन ने मुंशी वंशीधर को किस पद पर नियुक्त किया था​

Answers

Answered by singhdivakar370
1

Explanation:

पंडित अलोपीदीन ने मुंशी वंशीधर को मैनेजर के पद में नियुक्त किया था

Answered by bhatiamona
0

पंडित अलोपदीन ने मुंशी वंशीधर को मैनेजर के पद पर नियुक्त किया था।

व्याख्या :

'नमक का दरोगा' कहानी में जब पंडित अलोपदीन के अवैध नमक से भरी गाड़ियों को दरोगा मुंशी वंशीधर ने पकड़ लिया तो पंडित अलोपदीन ने मुंशी वंशीधर को रिश्वत देकर मामला सुलझाने की कोशिश की। लेकिन ईमानदार दरोगा ने रिश्वत नहीं ली और पंडित अलोपदीन को गिरफ्तार कर लिया। पंडित अलोपदीन ने अपने धन के बल पर न्यायालय का निर्णय भी अपने पक्ष में करवा लिया और खुद को निर्दोष छुड़वा दिया। इसके साथ ही मुंशी वंशीधर को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा। बाद में पंडित अलोपदीन को अपने किए पर पछतावा हुआ और वह मुंशी बंशीधर की ईमानदारी के कायल हो गए। इसलिए उन्होंने मुंशी बंशीधर से क्षमा मांगते हुए उसे अपनी जायदाद का मैनेजर नियुक्त कर दिया।

Similar questions