पंडित बिल वासी जी ने लाला झामलाल की मदद क्यों तथा कैसे की fast
Answers
¿ पंडित बिलवासी जी ने लाला झाऊलाल की मदद क्यों तथा कैसे की ?
✎... बिलवासी पंडित और झाऊलाल दोनों मित्र थे। एक बार झाऊलाल को ढाई सौ की जरूरत पड़ी। यह बात पंडित बिलवासी मिश्र को पता चली, लेकिन उनके पास भी 250 रुपये नही थे, लेकिन उन्होंने अपने मित्र झाऊलाल की मदद करने का सोच लिया था। इसलिए उन्होंने अपनी पत्नी के संदूक में से ढाई सौ रुपये चुपचाप निकाल लिए और अपने मित्र झाऊलाल की मदद कर दी। बाद में उन्होंने अपनी चतुराई से एक साधारण सा लोटा अकबरी लोटा बताकर एक अंग्रेज अफसर को 500 रुपये में बेच डाला और अपनी पत्नी के निकाले ढाई सौ रुपए भी वापस रख दिये। इस तरह उन्होंने अपनी चतुराई से न केवल अपने मित्र की मदद की बल्कि वो पैसे भी वसूल लिये।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
लाला झाहू लाल की पत्नी ने उनसे कितने रुपए मांगे ?
https://brainly.in/question/29957096
अकबरी लोटा कहानी के पात्र विल वासी जी का चरित्र चित्रण अपने शब्दों में कीजिए ?
https://brainly.in/question/15783355
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○