History, asked by deharjaspreet2000, 9 months ago

पंडित ब्रह्म दास जी के साथ गुरु नानक देव जी कहां मिले थे​

Answers

Answered by maminayak2036
22

Answer:

In the martand temple pandit Brahma das and guru nanak dev met.

Answered by shishir303
1

पंडित ब्रह्मदास जी के साथ गुरु नानक देव जी कश्मीर के मट्टन नगर में मिले थे।

पंजाब में अपना धार्मिक प्रचार कार्यक्रम समाप्त करने के बाद गुरु नानक देव जी कश्मीर की ओर प्रस्थान कर गए। कश्मीर उस समय विद्वान पंडितों का गढ़ माना जाता था। कश्मीर में सबसे पहले वे पहलगाम गए। पहलगाम के बाद दक्षिण कश्मीर के मट्टन नगर में पहुंचे वहां पर ब्रह्मदास नाम का एक विशाल एक विद्वान पंडित रहता था। उसे धर्मग्रंथों और शास्त्रों का भरपूर ज्ञान था और उसे अपने ज्ञान पर बहुत अहंकार था। यहीं पर गुरु नानक देव जी की मुलाकात पंडित ब्रह्मदास से हुई। पंडित ब्रह्म दास ने गुरु नानक देव जी से मिलने पर सबसे पहले यही प्रश्न पूछा कि आप कौन से सिद्धांत में विश्वास रखते हो, तो  गुरु नानक देव जी ने कहा तुम जो पोथियां, धर्म ग्रंथ पढ़ लिए। गाड़ियों में भर-भर कर किताबें इकट्ठे कर रखी हैं। इतने वर्ष पढ़-पढ़ कर गुजार दिए, लेकिन जितना भी तुम ज्ञान हासिल कर रहे हो भगवान के दरबार में उसका कुछ मूल्य नहीं है। भगवान के दरबार में तो मूल्य अपनी श्रद्धा और समर्पण का है, तुम उस तत्व ज्ञान से अभी तक वंचित हो। तुम्हें अपने इन धर्मशास्त्रों के ज्ञान पर अहंकार है, जब तक तुम्हारे मन में यह अहंकार रहेगा तुम्हें वह तत्वज्ञान नहीं प्राप्त हो सकता। गुरु नानक देव जी की यह बात सुनकर ब्रह्मदास और अन्य कश्मीरी पंडितों पर उनकी बातों का बहुत प्रभाव पड़ा और उन्होंने गुरु नानक देव जी के दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

गुरुनानक देव का परिचय देते हुए सिख धर्म की प्रमुख शिक्षाओं का वर्णन कीजिए।

https://brainly.in/question/12913110

═══════════════════════════════════════════

गुरु नानक देव जी को कौन सा ‌‌ साज बहुत पसंद था​

https://brainly.in/question/19574863

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions