Hindi, asked by singhsunita953207169, 1 month ago

पांडवों की वारणावत भेजने के पीछे दुर्योधन की क्या सोच थी​

Answers

Answered by shishir303
10

¿ पांडवों की वारणावत भेजने के पीछे दुर्योधन की क्या सोच थी​ ?

➲ पांडवों को वारणावत भेजने के पीछे दुर्योधन की यह सोच थी कि वह चाहता था कि पांडवों को वारणावत के लाक्षागृह में बेचकर एक षड्यंत्र के तहत उन्हें उनकी हत्या कर दी जाए। दुर्योधन ने एक योजना बना रखी थी। इस योजना के अन्तर्गत जब पांडव लाक्षागृह में रहते हुए निःशंक हो जायें तो एक दिन रात के समय लक्षागृह के भवन में आग लगा दी जाए। जिसमे पांडव जलकर भस्म हो जाएंगे और इस घटना से उसके ऊपर कोई दोष भी नहीं लगेगा। दुर्योधन ये सोचता था कि लोग समझेंगे कि आग अपने आप लगी थी।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions