पांडवों को वनवास क्यों जाना पड़ा ?
Answers
Answered by
14
Answer:
महाभारत युद्ध की शुरुआत एक खेल से हुई थी। यह खेल एक ऐसा छल था जिसमें पांडव अपना राजपाट, भाई, पत्नी सब कुछ हार गए थे। इस हार के बाद पांडवों को 12 साल के लिए वनवास और 1 साल का अज्ञातवास मिला था। इस समय पांडवों ने खेल की शर्त को मानकर सबकुछ सह लिया लेकि अंदर ही अंदर बदले की आग में जल रहे थे । जब पांडव वन को जाने लगे तब विदुर ने जो धृतराष्ट्र से कहा वह आने वाले युद्ध के संकेत थे। इस समय द्रौपदी और पांडवों ने जो किया वह विनाश का सूचक था
Answered by
5
पांडवों को वनवास
Explanation:
- महाभारत का युद्व पांडव कौरव के बीच हुआ था . कौरव और पांडव आपस मैं भाई थे .
- इस योध मैं पांडव अपना राज पात अपनी और सब हार गए थे.
- हार के बाद पांडव को महल छोड़ कर वनवास के लिए जाना पड़ा.
- एक साल के लिए उन्हें अज्ञातवास जाना पड़ा.
- उस समय उन्होंने सब कुछ सहन कर लिया लेकिन वो बदले की आग मैं जल रहे थे .
- बाद मैं योजना के तहत युद्ध की तय्यारी की गयी और महाभारत का योध लड़ा गया.
- इस योध मैं कौरव की हार हुई और पांडव युद्ध जीत गए
Learn more: महाभारत
www.imdb.com/title/tt0158417
Similar questions