Chemistry, asked by sanjaysinghvsnl9935, 1 month ago

पीएच पेपर सार्वत्रिक सूचक का प्रयोग करने में प्राकृतिक उत्पादों के पीएच मान व अम्लीय क्षारीय विलियम के रंग में परिवर्तन का अध्ययन कीजिए नींबू का रस चुकंदर का रस गुलाब की पंखुड़ियों का रस पता गोभी का रस आंसर बताइए​

Answers

Answered by Muskansolanki555
5

Explanation:

पीएच सूचक (इंडीकेटर) ऐसा रासायन है जो अलग-अलग माध्यमों में अलग अलग रंग में बदल जाता है। उदाहरण के लिए, नीला लिटमस अम्लीय (एसिडिक) माध्यम में लाल हो जाता है, लाल लिटमस क्षारीय (अल्केलाइन) माध्यम में नीले रंग में बदल जाता है। ... लिटमस विलयन (साल्यूशन) और लिटमस पेपर का आमतौर पर संकेतक के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।

पर्यावरण में, पौधों और जानवरों पर pH में परिवर्तन होने से प्रभाव पड़ता हैं. दरअसल, बड़ी मात्रा में, पौधों के विकास और जानवरों का अस्तित्व उचित pH शर्तों की उपलब्धता पर निर्भर करता है जो उनके अनुरूप होते हैं. क्या आप जानते हैं कि पौधों का सबसे अच्छा विकास तब होता है, जब मिट्टी का pH 7 के करीब होता है.

Answered by badaljewar21
0

Explanation:

पीएच पेपर सार्वत्रिक सूचक का प्रयोग करने में प्राकृतिक उत्पादों के पीएच मान व अम्लीय क्षारीय विलियम के रंग में परिवर्तन का अध्ययन कीजिए नींबू का रस चुकंदर का रस गुलाब की पंखुड़ियों का रस पता गोभी का रस आंसर बताइए

Similar questions