Hindi, asked by 1o2, 1 year ago

पढ़ेगी बेटी तो सुखी होगा परिवार पर भाषण

Answers

Answered by Geekydude121
86
बेटियां -बेटियां ।सचमुच कितनी प्यारी होती है बेटियां। वह घर पर होती है तो घर आंगन खिल उठता है। वह नहीं होती है घर पर तो घर सूना होता है। आज सरकार बेटियों को सशक्त बनाने के लिए अत्यधिक प्रयास कर रही है। कहीं पर बेटियों को शिक्छित करने के लिए सरकार ऐड़ी- चोटी एक कर दे रही है। ताकि,कोई पीढ़ी अब अशिक्छित न रह जाएं।

अगर बेटियां पढ़ेगी -लिखेगी तो वह किसी पर निर्भर नहीं रहेगी। वह अपनी सोच से अपने जीवन के फैसले ले पाएगी। स्वरोजगार भी कर सकेगी।

इसलिए बेटियों को पढ़ना अवश्य चाहिए। एक बेटी के पढ़ने से कई पीढ़ियां शिक्छित हो सकता है।

बेटी है हमारा कल और हमारा आज भी।अगर हमारे आज को कल के लिए तैयार किया जाएं तो वह हीरे की तरह चमकेगी और पूरे कुल का नाम रोशन करेंगी।

बशर्ते की उनको मौका दिया जाएं।
Answered by lakshitasolanki1675
4

Answer:

अगर बेटियां पढ़ेगी -लिखेगी तो वह किसी पर निर्भर नहीं रहेगी। ... इसलिए बेटियों को पढ़ना अवश्य चाहिए। एक बेटी के पढ़ने से कई पीढ़ियां शिक्छित हो सकता है। बेटी है हमारा कल और हमारा आज भी।यह बात किसी को भी साबित करने कि जरूरत नहीं है कि बेटियां ही हमारे परिवार को खुशियां देती है / आप इतिहास को उठा कर देख सकते हो / और आज भी बेटियां ही न जाने कितने परिवारो को खुशियां दे रही है, और उन्ही कि लोग और समाज , तथा समाज और घर के लोग आज भी उपेक्षा करते है / जबकि वो हमेशा ही परिवारो को जोड़ने का काम करती है / और सभी लोगो को एक साथ लेकर चलती है

Explanation:

please mark as brainlist

Similar questions