Hindi, asked by Cheshtaarora, 7 months ago

। 'पाहुन ज्यों आए हों, गाँव में शहर के' -पंक्ति का भाव स्पष्ट कीजिए तथा बताइए कि ग्रामीण
संस्कृति में 'पाहुन' का विशेष महत्त्व क्यों है ?​

Answers

Answered by asamitsingh973
29

Answer:

प्रस्तुत पंक्तियों में पाहुन अर्थात् दामाद के रूप में प्रकृति का मानवीकरण हुआ है। कवि ने प्रस्तुत कविता में चित्रात्मक शैली का उपयोग किया है। इसमें बादलों के सौंदर्य का मनोरम चित्रण हुआ है। कविता की भाषा सरल तथा सहज होने के साथ ग्रामीण भाषा जैसे पाहुन शब्द का भी इस्तेमाल किया गया है। यहाँ पर बन ठन में ब वर्ण की आवृत्ति होने के कारण अनुप्रास अलंकार है।

ग्रामीण संस्कृति में 'पाहुन' का विशेष महत्त्व इसलिए है क्योंकि

गाँव में जब कोई दामाद आता है तो गाँव के सभी सदस्य उसमें बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं। स्त्रियाँ चिक की आड़ से दामाद को देखने का प्रयत्न करती है, गाँव के सबसे बुज़र्ग आदमी सर्वप्रथम उसके समक्ष जाकर उसका आदर-सत्कार करते हैं। पूरी सभा का केन्द्रिय पात्र वहीं होता है।

Answered by princi357
1

Answer:

hey mates here is your correct and short answer

Attachments:
Similar questions