पेइ झुक झाँकने लगे गर्दन उचकाए ,
आँधी चली , धूल भागी घगरा उठाए ।
बांकी चितवन उठा , नदी ठिठकी , पूँघट सरके ।।
मेघ आए बड़े बन-ठन के संवर के |
क) मेघ गाँव में किस प्रकार आए ?
ख) मेघ के आने से प्रकृति में जो परिवर्तन हुए उन्हें लिखिए ।
ग) पेड़ क्यों झुकने लगे तथा किसके पूँघट सरके ?
Answers
Answered by
9
Answer:
1. 4 th line
2. 1st,2nd,3rd line
3. kyonki megh aa rha tha
Answered by
9
कविता : मेघ आए
उत्तर :
( क ). मेघ गाँव में बन - ठनकर एवं संवर कर आए।
( ख ). मेघ के आने से पेड़ झुकने लगे, आँधी चलने लगी, धूल उड़ने लगी, चितवन उठा और नदी ठिठकने लगी ।
( ग ). यहां पर मानवीकरण अलंकार का प्रयोग किया गया है। पेड़ झुककर, एक बुजुर्ग होने के नाते, वो घर आए दामाद अर्थात मेघ का स्वागत - सत्कार करते हैं। तथा नदी के घूँघट सरकने लगे क्योंकि वो घर आए मेहमान को छुपकर घूँघट से देख रहीं थी।
Similar questions