पंजक्त का अर्थय लिखिए ।
1 नदी चलती हैझुककर, रास्ता आसान रहता है।
Answers
Answered by
1
नदी चलती है झुककर, रास्ता आसान रहता है।
प्रश्न में दी गई पंक्ति का अर्थ है , नदी हमेशा झुककर चलती है , वह अपना रास्ता आसान बनाती है | वह अपना जीवन शांत स्वभाव से जीती है | नदी सब को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है | को मनुष्य जीवन में झुककर चलता है , वह जीवन में हमेशा कामयाबी प्राप्त करता है |
नदी के मन के भाव हमें हमेशा आगे बढ़ने की सिख देता है. नदी हमेशा आगे की और बहती है नदी से हमें जीवन में आगे बढ़ना और कभी हार ना मारना सीखना चाहिए। नदी हम सब को शीतलता प्रदान करती है। नदी की बहती आवाज़ मन को शांत करती है।
Similar questions